कार की लम्बी उम्र के लिये रखें इन बातो का ध्यान
1. टायर्स के प्रेशर का रखें खास ख्याल
हम लोग अक्सर लोग अपनी कार के टायर्स को नजरअंदाज कर देते हैं। गर्मी के दिनों में कार का टायर प्रेशर अपने आप बढ़ जाता है। ऐसे में टायर फटने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में कार के टायर पर खास ध्यान देने की जरूरत है।
2. इंजन आॅयल को हमेशा चेक करें
टायर प्रेशर के अलावा कार के इंजन ऑयल को हमेशा चेक करते रहें। ये ना सिर्फ कार को चलाने में मदद करते हैं बल्कि ये इंजन के पुर्जों को साफ और ठंडा रखने में भी मदद करते हैं।
3. कार के एसी का रखें खास ख्याल
गर्मी के दिनों में कार में एसी की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में कार के एसी का खास ख्याल रखें। गर्मी में ना सिर्फ कार को ठंडा रखना मुश्किल होता है बल्कि गर्मी की वजह से कार की कॉस्मेटिक पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए अपनी कार को हमेशा ठंडी जगह पार्क करने की कोशिश करें।
4. यूवी प्रोटेक्शन वाली पॉलिश लगाएं
गर्मी के दिनों में अल्ट्रावॉयलेट UV प्रोटेक्शन वाली पॉलिश से नियमित तौर पर कार को वैक्स करते रहें। इससे कार को धूप से होने वाले नुकसान से सुरक्षा मिलेगी। साथ ही कार का रंग उड़ने से भी बचेगा।
ये भी पढ़ें – वाकई वंडर कार है टोयोटा की यह नई इनोवा क्रिस्टा, जानें क्यों?
5. सनशेड का इस्तेमाल करें
सनशेड का इस्तेमाल करें। इससे कार की केबिन में लगे प्लास्टिक को सुरक्षा मिलेगी और उसे फटने या रंग उड़ने से बचाया जा सकेगा। इसका इस्तेमाल करने से कार थोड़ी ठंडी भी रहेगी।
6. हाईवे पर शीशा बंद रखें
हाईवे पर ड्राइव करने के दौरान हमेशा अपनी कार के शीशे को बंद रखें और एसी ऑन रखें। इससे कार के अंदर एयर फ्लो बना रहेगा। इससे आप गर्मी से भी बचेंगे और आपकी कार माइलेज भी अच्छा देगी।