भयानक गर्मी कुछ इस तरह रखें अपनी कार का ख्याल
पूरा देश इस समय भयानक गर्मी से बेहद ही परेशान है। गर्मी से बचने के लिये हम लाखों जतन करते रहते हैं यहां तक कि हम अपने स्वास्थ को लेकर भी काफी सचेत रहते हैं। लेकिन हम अपना और अपने परिवार का ख्याल तो रख सकते हैं, क्योंकि यदि हमे या फिर हमारे परिजनों को गर्मी से कोई परेशानी होती है तो वो हमें इस बात की जानकारी दे देते हैं।
लेकिन उनका क्या जो निर्जीव हैं, जो आपसे कुछ बोल नहीं सकते। जी हां, हम बात कर रहें हैं उन चीजों की जिनमें जान नहीं होती। यानी की हमारे घर के उपकरण, वस्तु या फिर हमारी खुद की कार। इन पर भी गर्मी का बुरा प्रभाव पड़ता है, और इन्हें भी गर्मी से बचाने की उतनी ही जरूरत होती है जितनी की हमें खुद को। आज हम आपको अपने इस लेख में ये बतायेंगे कि आप गर्मी में अपनी कार को कैसे बेहतर रख सकते हैं।
1 • कूलैंट
कूलैंट सिस्टम कार का सबसे अभिन्न अंग होता है। लांग ड्राइव या फिर भयानक गर्मी के समय इसका स्तर काफी उंचा हो जाता है जिससे कि आपकी कार गर्म हो जाती है। यदि आपकी कार का कूलैंट सिस्टम ठीक प्रकार से कार्य नहीं करेगा तो आपकी कार ओवर हीट हो जायेगी और इससे इंजन के सीज होने का भी खतरा बना रहता है। तो गर्मी के समय जब आपकी कार गर्म हो रही हो तो आप अपनी कार के रेडिएटर कैप को खोल दें, ध्यान दें कि इस समय कार का इंजन ओवर हीट न हो नहीं तो आप जल सकते हैं।
2 • एअर कंडिशनर
एअर कंडिशनर गर्मी के मौसम में प्रयोग किया जाने वाला सबसे बेहतर उपकरण होता है। ये आपकी कार को आपके अनुसार ठंडा बनाये रखता है। लेकिन समयानुसार इसकी जांच और सर्विसिंग कराते रहें ताकी आपको गर्मी से निजात मिल सके। क्योंकि एसी खुद बहुत ज्यादा गर्मी को रीलिज करता है।
3 • ब्रेक
ब्रेक किसी भी वाहन का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट में से एक होता है, और इसकी महत्वता और भी बढ़ जाती है जब आप लांग ड्राइव पे होते हैं। जी हां, गर्मी में ब्रेक के ग्रीफ हीट होकर जल्दी से घिस जाते हैं। जिसके कारण जब आप ब्रेक अप्लाई करते हैं तो आपकी कार रूकने के लिये ज्यादा समय लेती है। आपको गर्मी के शुरूआत में ही अपने ब्रेक पैड की जांच कर लेनी चाहिये।
4 • कार की पार्किंग
गर्मी के मौसम में कार की पार्किंग को विशेष ध्यान में रखकर करना चाहिये। प्रयास करना चाहिये आप अपनी कार किसी गैराज, पार्किंग लॉट या फिर शेड के नीचे करें। यदि आपको ऐसी कोई जगह नहीं मिलती है तो आप अपनी कार को किसी पेड़ के छाये में भी खड़ी कर सकते हैं। देर तक धूप में खड़ी रहने के बाद तत्काल कार के एसी को ऑन न करें कुछ देर तक विंडो को नीचे करके चलायें फिर कार के एसी को ऑन करें।
5 • इंजन ऑयल
ऑयल यानी की मोबिल, आपकी कार के इंजन की जान होती है। जी हां, जितना बेहतर आपका मोबिल होगा उतनी ही बेहतर आपके कार की लाईफ होगी। समय-समय पर कार के इंजन ऑयल को चेक करें और उसे बदलते रहें। सिंथेटिक ऑयल आपके कार के लिये बेहतर होगा।
6 • टॉयर
गर्मी के मौसम में कार के पहियों को विशेष ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है। क्योंकि भीषण गर्मी के चलते आपके पहियों की हवा निकलना एक सामान्य प्रक्रिया है। इसलिये समय-समय पर कार के पहियों के प्रेशर की जांज जरूर करायें।
7 • वाइपर
कार के वाइपर की देख-रेख गर्मी के मौसम में, ये पढ़कर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा। लेकिन ये सच है कि, इनकी देखभाल भी बेहद ही जरूरी होती है। क्योंकि भयानक गर्मी के कारण वाइपर के रबर हीट होकर टूट जाते हैं। गर्मी में वाइपर का प्रयोग भी कम होता है इसलिये एक ही अवस्था में पड़े रहने के कारण ये हालत होती है। इसलिये समय-समय पर वाइपर का प्रयोग करते रहें और उनका ध्यान रखें।