20 मिनट में नई होगी आपकी पुरानी कार
नई दिल्ली, 12 अक्टूबर 2018। स्पीड कार वॉश ने बीते 8 साल में कार वॉश कारोबार की दुनिया ही बदल दी है। इसने वॉशिंग से लेकर सैनिटाइजिंग तक, और अब कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर तक को पहले जैसा बना देने की क्षमता इजाद की है। यही खासियत कार ओनर के बीच स्पीड कार वॉश की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमुख कारण है।
कार केयर इंडस्ट्री के केन्द्र में है स्पीड कार वॉश
स्पीड कार वॉश के गिर्द ही कार केयर इंडस्ट्री में घूमती है। देशभर में इसके 70 से ज्यादा आउटलेट सफलतापूर्वक चल रहे हैं। उपभोक्ताओं को जागरूक करने में भी इसका जबरदस्त योगदान रहा है। कार की सफाई और उसे दोबारा वही खुबसूरती देने के तौर-तरीकों से इसने उपभोक्ताओं को अवगत कराया है। इसका फायदा भी कारोबार को मिला है।
स्पीड कार वॉश 12 अक्टूबर 2018 को कार डिटेलिंग डेमो का आयोजन करने जा रहा है। इसका आयोजन नयी दिल्ली के विकासपुरी में आउटर रिंग रोड स्थित न्यू महावीर नगर के L-2/102 पते पर होगा।
लोकप्रिय हो रही है डो स्टेप सर्विस
मांग बढ़ने की वजह से अब कंपनी ने घर-घर जाकर कार सर्विस उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है। यह सेवा डोर स्टेप के नाम से लोकप्रिय हो रही है। डोरस्टेप सेगमेंट में कार केयर सर्विस अब ग्राहकों को उनके घरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
लिव इंडिया ग्रुप ने इंडस्ट्री मानकों का स्तर ऊंचा किया
लिव इंडिया ग्रुप के जनरल मैनेजर और इंडस्ट्री एक्सपर्ट गुलशन उपनेजा का मानना है कि उन्होंने इस क्षेत्र में इंडस्ट्री मानकों का स्तर ऊंचा उठाया है। इसके लिए प्रमाणित बायो डिग्रेडेबल प्रोडक्ट का प्रयोग शुरू किया है। श्री उपनेजा का दावा है कि इससे जल का संरक्षण होता है। उन्हें विश्वास है कि लिव इंडिया ग्रुप की ओर से की गयी इस इको फ्रेंडली पहल को देर-सबेर देश जरूर स्वीकार करेगा।
दिसम्बर में लॉन्च होगा स्पीड कार वॉश का एन्ड्रॉयड एप
कार प्रेमियों की बढ़ती मांग को देखते हुए स्पीड कार वॉश दिसम्बर 2018 तक एक एन्ड्रॉयड एप भी शुरू करने जा रहा है। 2020 तक इस कारोबार को उतना ही सफल बना देने का विश्वास रखते हैं जितना कि बैंकों के लिए एटीएम होता है।
आंकड़े : स्पीड कार वॉश
पानी की बचत : 6 करोड़ लीटर से ज्यादा
संलग्न उद्यमियों की संख्या : 100 से ज्यादा
रोजगार के अवसर बने : 1000 से ज्यादा
दीजिए 20 मिनट और आपकी कार हो जाएगी पहले जैसी
जिन लोगों ने स्पीड कार वॉश के शानदार सर्विस को परफॉर्म होते हुए देखा है वे इस बात को जानते हैं कि किसी प्रोफेशनल्स को पूरी कार वॉश करने में केवल 20 मिनट लगते हैं। स्पीड कार वॉश ने एक इवेंट आयोजित किया था जिसमें इस बात की चर्चा हुई थी कि किसी कारोबार को सफलतापूर्वक चलाने के लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग का कितना महत्व है। उसी इवेंट में महज 20 मिनट में कॉर वॉश को परफॉर्म करके भी दिखाया गया था।
आप संकल्प लीजिए टीम स्पीड कार वॉश मदद को मिलेगी तैयार
स्पीड कार वॉश के संस्थापक जसमीत सिंह कहते हैं कि सफलता संयोग और किस्मत के रूप में नहीं आती। यह आपकी क्षमता से जुड़ी होती है और इस बात से भी कि आप इस क्षमता का किस तरह इस्तेमाल करते हैं। जैसे ही आप ये जान जाते हैं कि आपके कारोबार को सफल बनाने के लिए क्या करना है, तो स्पीड कार वॉश की शानदार टीम आपकी मदद के लिए तैयार खड़ी मिलती है।
स्पीड कार वाश जो सेवाएं उपलब्ध कराती हैं वे हैं-
1. 9H & 10 Ceramic Coating.
2. Designer Car Wraps
3. Intensive Internal Cleaning.
4. Complete Inside/Out Detailing.
5. Paint Correction/Protection Treatment.
6. Headlight Restoration
7. Engine Degreasing and Coating
8. Windshield Treatment
9. A.C. Sanitization
10. Alloy wheel descaling & coating
Articale Source:- indiaaajkal.in